रायपुर में सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट की पत्नी ने की ख़ुदकुशी, परिजनों ने की वैधानिक करवाई की मांग, पति पर अवैध संबंध का आरोप 

0
11

रायपुर / रायपुर में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट देवनाथ सोमकुंवर की पत्नी सरिता सोमकुंवर ने ख़ुदकुशी कर ली | मृतका सरिता सोमकुंवर ने बीती रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की गई थी | परिजनों के मुताबिक सरिता ने 6 फरवरी को जहर खाया था, उन्होंने 7 फरवरी को अपने भांजे को फोन कर अपनी आपबीती सुनाई थी | इसके बाद सरिता की बहन, भांजे और जीजा ने उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया था | यहाँ करीब 16 दिन तक चले इलाज के बाद बीती रात उनकी मौत हो गई | 

परिजनों ने इस ख़ुदकुशी के पीछे सरिता के पति के अवैध संबंध को जिम्मेदार बताया है | इस घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि सरिता ने 6 फरवरी को सरकारी बंगले में पति देवनाथ और उनके नौकरों के सामने जहर खाया था | लेकिन घर में मौजूद लोगों ने कोई ध्यान नहीं दिया | यहाँ तक की उन्हें अस्पताल में भर्ती तक नहीं कराया गया | जहर सेवन के थोड़ी देर बाद ही सरिता की तबियत बिगड़ी थी | 

उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को जब तबियत ज्यादा बिगड़ी तब सरिता ने अपने भांजे को फोन किया था | मृतका के परिजनों ने बताया कि देवनाथ और सरिता का लंबे समय से झगड़ा चल रहा था | दोनों के बीच विवाद का मामला कोर्ट में भी पहुंचा था | हालाँकि करीब एक साल पहले दोनों के बीच संबंध सही हो गए थे | दोनों एक साथ एक ही मकान में रहा रहे थे | इस बीच देवनाथ के अवैध संबंध को लेकर फिर से झगड़ा शुरू हो गया था | मृतका ने घटना के बाद परिजनों से यही वजह बताई थी | 


परिजनों ने बताया कि शुरूआत में सरिता के मायके वालों ने उसकी बात को नजरअंदाज किया था | लेकिन उसके जहर खाने के बाद उन्हें यकीन हुआ | उन्होंने बताया कि सरिता के आईसीयू में भर्ती होने की सूचना उसके पति को भी दी गई थी | लेकिन पति ने दिल्ली में होने का हवाला देकर करीब हफ्तेभर बाद घर का रुख किया | डिप्टी कमांडेंट देवनाथ पुलिस मुख्यालय में लंबे समय तक नक्सल ऑपरेशन में एआईजी के पद पर तैनात रहे | फ़िलहाल राजेंद्र नगर थाने में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी है |