छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित 199 बटालियन की अनोखी मुहीम, “वृक्ष प्रकृति की अनुपम देन” पर काम करने लगा सीआरपीएफ बटालियन

0
15

रिपोर्टर – एलंगा राव  

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF बटालियन ने एक मुहीम छेड़ रखा है,पेड़ लगाओ अभियान के क्रम में 199 वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।  अभियान में 2000  पौधों का रोपण किया गया जिसमें 443 पौधे ग्राम केशकुतुल, 324  ग्राम पिनकोंडा, 466 ग्राम कर्रेमारका, 464 ग्राम फूलगट्टा तथा 303 ग्राम पातुरपारा में लगाए गए। जिसमें सीताफल 420, अमरुद 190, नींबू 429, आंवला 337, साम्भर स्टिक 63, काजू 371, पपीता 190, इत्यादि पोधे लगाए गए। सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ- साथ पर्यावरण बचाने के लिए भी अच्छा काम कर रही है।

यह अभियान देवेंद्र सिंह पाल द्वितीय कमान अधिकारी 199 बटालियन सीआरपीएफ के दिशानिर्देशों के अनुरूप अलग -अलग गांवो में चलाया गया। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह पाल ने बताया कि वृक्ष प्रकृति की अनुपम देन हैं। जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के राजनादगांव के डोंगरगढ में स्थित प्रज्ञागिरी पहाड़ पर मिला कंकाल, जिस पहाड़ी पर स्थापित भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा प्रेम और करुणा का सन्देश दे रही है, उसी पहाड़ी पर प्रेमी ने प्रेमिका की ली जान, सात माह बाद जब नरकंकाल का हुआ खुलासा तो 24 घंटे में पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को खोज निकला, देखे वीडियो 

इनसे औषधियां मिलती हैं। परंतु अफ़सोस की ही बात है कि जिस देश में, समाज में पेड़-पौधों को पूजने की प्रथा रही है, अब उसी देश में, उसी समाज में पेड़ कम हो रहे हैं। बदलते दौर के साथ लोगों का प्रकृति से रिश्ता टूटने लगा। बढ़ती आबादी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वृक्षों को काटा जा रहा है। नतीजतन जंगल ख़त्म हो रहे हैं। हम सबको मिलकर इसे बचाना है आओ सब मिलकर  वृक्षारोपण करें