छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हुए CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम 

0
9

रिपोर्टर  – रफीक खान 

रायपुर/सुकमा – छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट में घायल कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विकास सिंघल शहीद हो गए है | रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई |  जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कोबरा बटालियन के जवान किस्टाराम इलाके में सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान कोबरा 208 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गए। घायल जवान को रेस्क्यू कर कैंप लाया गया, जिसके बाद तुरंत रायपुर रेफर किया गया था। वहीं आज सुबह उपचार के दौरान घायल डिप्टी कमांडेंट शहीद हो गए।

रविवार को विकास अपने साथी जवानों के साथ सर्चिंग पर निकले थे। कोबरा बटालियन की यह टीम पालोड़ी में तैनात है। आसपास के इलाके की ओर सर्चिंग हो रही थी। कासाराम गांव के पास जवानों की नज़र नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी पर पड़ी। इसे नक्सलियों ने जवानों पर अटैक के मकसद से लगा रखा था। CRPF की बम डिस्पोज स्क्वॉड टीम के सदस्य बरामद आईईडी को विस्फोट कर नष्ट कर रहे थे। तभी दूसरा आईईडी भी ब्लास्ट हो गया। दूसरे आईईडी ब्लास्ट की जद में आकर डिप्टी कमांडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए