गर्भवती पीड़ा से परेशान ग्रामीण महिला को सीआरपीएफ 228वीं बटालियन व राज्य आपदा बचाव दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाव से रेस्क्यू कर पहूंचाया अस्पताल, लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त

0
9

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बितें दस दिनों से हो रही बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है | इस बीच पीड़ा से कराहती गर्भवती महिला को राष्ट्रीय राज मार्ग पर नाव चला कर सीआरपीएफ 228वीं बटालियन व राज्य आपदा बचाव दल नगर सेना सुकमा की टीम ने स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाते हूए स्वास्थ्य केन्द्र कोंटा पहूंचाया ।

बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है | जिला मुख्यालय के साथ अनेक गाँवों के मार्ग बाधित हूए हैं । सुकमा जिला मुख्यालय राज मार्ग की गोद पर बने अटल सदन भाजपा कार्यालय में बिते दिन देर रात तक बाढ़ का पानी आते हूए नगर पालिका के कुछ वार्डो के मकानों में घुस आया | नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू उपाध्यक्ष आयशा हुसैन ने लोगों तक पहुंच मदद करते रहें तथा एक रेस्क्यू आपरेशन के तौर पर उन्हें सुरक्षित जगह पहूंचाया गया ।

कलेक्टर एसपी ने जाम में फंसे लोगों को भोजन कराते हूए लिया जायजा

जिला मुख्यालय सहित जिले के अंतर्गत आने वाले शबरी तटों पर बसे गाँवों का कलेक्टर चंदन कुमार ने दौरा कर जायजा लिया गया । दूसरी ओर आवश्यक निगरानी के तौर पर एएसपी सुनील शर्मा द्वारा भी घूम घूम कर जायजा लिया जा रहा था । बितें दिन संध्या एसपी शलभ सिन्हा ने जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर के दूरी पर जाम में बसे लोगों को भोजन कराते हूए स्थिति का जायजा लिया । समाचार लिखे जाने तक जिले के अनेक हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं कुछ घंटों के लिए दो दिन पहले बाढ़ का पानी कम होने से राज मार्ग तीस खुल फिर से पुनः जाम लगी हूई है। और बाढ का पानी धीरे धीरे कम हो रही है।

ये भी पढ़े : इस शूटर ने खुद को किया शूट, लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर की आत्महत्या, निशानेबाजी में मेडल की उम्मीद हुई ख़त्म