सीआरपीएफ 212 बटा.ने आयोजित की सिविल एक्शन प्रोग्राम सामुदायिक भवन का उद्धघाटन कर कौशल विकास के हितग्रहीयों को किया प्रोत्साहित

0
9

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / सीआरपीएफ दौ सौ बारह बटालियन के कमांण्डेंट जगदीश प्रसाद बलाई के मुख्यअथिति में सुकमा जिला के कोंटा विकास खंड के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित की गई । इस दौरान सामुदायिक भवन का औपचारिक उद्धघाटन कर कमांण्डेट ने किस्टाराम क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।

वहीं विगत दो तीन महीनों से दो सौ बारह बटालियन के किस्टाराम कैम्प में स्थानीय युवाओं महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे थे । जिन के समापन की घोषणा करते हुए सीआरपीएफ अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त छः महिलाओं को सिलाई मशीन दस युवाओं को राज मिस्त्री के सभी टूल्स एवं दस युवाओं को ड्राइविंग लाइसेंस एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये ।

उक्त कार्यक्रम में दो सौ आठ कोरबा बटा. के कमांण्डेंट अमित कुमार द्वितीय कमान अधिकारी विशाल पाटीदार सहायक कमांण्डेंट परख राजवंशी सहायक घनश्याम पाल जादौन किस्टाराम थाना प्रभारी भावेश एवं किस्टाराम के सरपंच उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में दुरूस्त आंचलिक अतिसंवेदनशील क्षेत्र किस्टाराम बेडपाड वेल्कनगुडा पैडागुडम गोराराम एवं अन्य नजदीकी गांवों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । एवं सीआरपीएफ के द्वारा आयोजित किए गए स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम की भारी प्रशंसा की । और ग्रामीणों को अस्वस्थ किया । और भविष्य में भी लोगों के लिए कौशल विकास व जीवनधारा से समग्र होने के लिए उत्प्रेरित किया जायेगा कहते । हर संभव सुरक्षा और आत्मनिर्भर बनाने का भरसक
प्रयास करने की बात कही ।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड में हड़ताल का अंदेशा , सरकारी तिजोरी में सेंधमारी करने वाले अफसरों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की मांग ने पकड़ा जोर , आयुक्त ने कर्मचारी नेताओं को बुलाया , ‘फूट डालों शासन करों’ की नीति लागू करने पर जोर दिया अकबर-बीरबल ने