CRPF 12 वीं बटालियन के जवान ने कीटनाशक दवा का सेवन कर की आत्महत्या |

0
19

अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में CRPF के एक जवान ने कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली | जिससे जवानों के बीच हडकंप मच गया |  छत्तीसगढ़ वाहिनी 12 वीं बटालियन के कमांडेंट डीआर आँचला ने बताया कि ग्राम सलाई टोला थाना डौंडी बालोद का रहने वाला 23 वर्षीय नवआरक्षक कोमेश कुमार पीसदा 22 वीं बटालियन से 1 अगस्त 2018 को रामानुजगंज के 12 वीं बटालियन प्रशिक्षण कर रहा था। नवआरक्षक की मौत के बाद फ़िलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है | 

आरक्षक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं नहीं है | लेकिन बताया जा रहा है कि वह किसी शादीशुदा युवती से एक तरफा प्रेम करता था , और उससे शादी करना चाहता था | लेकिन पहले से शादीशुदा होने के कारण युवती ने उसे शादी के लिए इंकार कर दिया | युवती की यह बात उसे नागवार गुजरी और उसने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली |