बालोद जिले के गुरुर इलाके में CRPF जवान द्वारा युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सुकमा में पदस्थ एक CRPF जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है |
पीड़िता ने बताया कि सुकमा में पदस्थ CRPF जवान 30 वर्षीय लोकेश शादी का झांसा देकर लगभग 2 साल तक युवक ने मुझसे कई बार संबंध बनाया । फिर शादी करने से इंकार कर दिया । गुरुर थाने के धरम लाल भुआर्य का कहना है कि जल्द आरोपी गिरफ्त में होगा। परिजन से पूछताछ हो गई है । इसमें युवक के परिवार वाले भी पीड़िता को प्रताड़ित करने में शामिल हैं, जो युवक को समझाने के बजाय उसे समर्थन देते रहे ।