CRPF के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर ली ख़ुदकुशी |

0
13

वनांचल क्षेत्र बस्तर से एक बार फिर सुरक्षा में तैनात जवान द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि बीजापुर जिला मुख्यालय में स्थित CRPF 70 बटालियन में पदस्थ था | आरक्षक दीपक कुमार शाह  बताया जा रहा है वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था | उन्होंने अपने  इंसास रायफल से खुद मारी गोली मार ली | गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि दीपक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था । कुछ ही समय में जवान की मौत हो गई ।  हालांकि जवान ने ख़ुदकुशी क्यों क यह अभी अज्ञात है | जवान के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है । जवान के परिजनों को इस बारे में सूचना भेजी गई है । 

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब नक्सल सुरक्षा में तैनात किसी जवान ने खुदकुशी की है । पहले भी कई सुरक्षा जवानों की खुदकुशी की खबरें सामने आती रही है । ऐसा माना जाता है कि यहां तैनात जवानों को छुट्टी कम ही दी जाती है, जिसके चलते वे घर वालों से दूर हो जाते हैं । नक्सलियों के चलते यहां मोबाइल नेटवर्क का भी आभाव है । परिवार वालों से दूरी से जवानों डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और खुदकुशी कर लेते हैं । हालांकि इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।