दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है | सीआरपीएफ को भारी पड़ता देख जंगल की आड़ लेकर नक्सली भागने में सफल हो गए | इलाके में सर्चिंग के दौरान एक 12 बोर हथियार एवम अन्य सामग्री भी मुठभेड़ स्थल से बरामद की गई है । फिलहाल इलाके की सर्चिंग की जा रही है | 231 कोंडासावली और कामलपोस्ट केम्प के पास यह मुठभेड़ हुई है | सीआरपीएफ DIG ने घटना की पुष्टि की है |