Site icon News Today Chhattisgarh

CRPF जवानो पर डेंगू का डंक ,कई जवानो के रिपोर्ट पॉजिटिव , रायपुर से इलाज के लिए भेजी गई डॉक्टरों की टीम | 

सुकमा | सुकमा जिले में डेंगू के अचानक पैर पसारने से लोगो की साँसे फूली हुई है | नक्सलियो से लोहा ले रहे CRPF के जवनो की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ विभाग हैरत में है  | जवानों में डेंगू के लक्षण मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया | डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते सुरक्षा बलो को भी सतर्क कर दिया गया है ।  बुखार से पीड़ित पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलो के जवानों को तत्काल रक्त परिक्षण कराने के निर्देश दिए गए है ।  इलाके के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है | डेंगू की रोकथाम को लेकर कोई प्रयास नहीं होने से नागरिक प्रशासन को आड़े हाथो ले रहे है |  

सुकमा जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले दो मरीज CRPF के जवान मिले वे दूसरे राज्य से डेंगू का लक्षण लेकर आए थे इसके विभाग ने कोंटा क्षेत्र में सर्वे कराया मेडिकल टेस्ट कराए गए |  जवानों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया यहाँ जवानों में डेंगू पॉजिटिव मिले वहीं कोंटा ओड़ियापारा में डेंगू के सारे  मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं | स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में डेंगू के 17 प्रकरण मिले हैं | बहरहाल सभी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, स्थिति नियंत्रण में है |  वही अधिकारियों को सुकमा जाकर हालात का जायजा लेने और डेंगू के रोकथाम का उपाय करने के लिए रवाना किया गया है  | 

Exit mobile version