Bharatpur News: रिटायर्ड फौजी के घर में घुसे बदमाश, परिजनों ने दिखाई हिम्मत, दो बदमाशों को किया कमरे में बंद

0
12

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक रिटायर्ड फौजी के घर में कुछ बदमाश घुस गए और लूटपाट करने लगे. लेकिन परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए दो बदमाशों को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बंद किए दो बदमाशों को पुलिस अपने साथ ले गई.

जानकारी के अनुसार, 5 बदमाश हथियारों से लैस होकर एक रिटायर्ड फौजी के घर में लूटपाट करने के लिए घुसे थे. मगर परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का विरोध कर दिया और दो बदमाशों को घर के अंदर ही बंद कर दिया. लेकिन बाकी के बदमाश फरार हो गए. फौजी के परिजनों ने दोनों बदमाशों को घर के अंदर ही बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई.

बताया जा रहा है कि चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव हथैनी के रहने वाले रिटायर्ड फौजी राकेश के घर में गांव के ही रहने वाले 5 बदमाश रमेश, दीपक, मोनू, कशिश और तेजवीर घुस गए और लूटपाट करने लगे. घर में उस समय कोई आदमी नहीं था. सिर्फ रिटायर्ड फौजी राकेश की पत्नी और पुत्री थी. बदमाशों के घर में घुसने के बाद फौजी की पत्नी और पुत्री ने शोर मचा दिया.

गांववालों ने की मदद
शोर मचाने की आवाज सुनकर मौके पर गांव के काफी लोग पहुंच गए और उन्होंने दो बदमाश रमेश और दीपक को घर के अंदर बंद कर दिया, जबकि अन्य बदमाश हथियार दिखा कर फरार हो गए. पीड़ित परिजनों ने चिकसाना थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर बंद दो बदमाशों को गिरफ्तार करके थाने ले गई जबकि अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

क्या कहना है पुलिस का
चिकसाना थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया है की सूचना मिली थी कि हथैनी गांव में एक घर में कुछ बदमाश घुस गए हैं. मौके पर पहुंचे तो 2 लोगों को कमरे में बंद कर रखा था. उन्हें लेकर थाने आये और शांति भंग की धारा 151 में बंद कर दिया था. जिसको उपखण्ड अधिकारी ने जमानत पर छोड़ दिया है. परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.