Site icon News Today Chhattisgarh

बेव सीरीज ‘मिर्जापुर’ से प्रेरित अपराधी, भरे बाजार कत्ल, पुलिस के इंतजार में सिगरेट का कश लगाते रहे हत्यारे, लोगों से बोले- वीडियो YouTube पर आना चाहिए, देखे वीडियों

बिजनौर / उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बदमाशों का बेखौफ वीडियो सामने आया है। हल्दौर के कस्बा झालू में चार युवकों ने सरे बाजार एक युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस दौरान युवकों ने 12 राउंड फायरिंग की। बेव सीरीज ‘मिर्जापुर’ स्टाइल में सरेबाजार कत्ल करने वाले हमलावर बेखौफ थे | उन्हें न पुलिस का खौफ था और ना ही कानून का डर। युवक की हत्या करने के बाद चारों आरोपी भागने की बजाय मौका ए वारदात पर दुकान के बाहर बैठ गए और आराम से सिगरेट पीते रहे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। बदमाश इतने बेखौफ थे कि हत्या करने के बाद वह फायरिग कर तमंचे लहराते हुए गवाही देने वालों को जान से मारने की धमकी देते रहे।

मौके पर पहुंची पुलिस चारों  आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक पर थाने ले गई और फिर लॉक अप में डाल दिया। आरोपियों की पहचान शारिक, सहजन, आसिफ आब्दी, शादाब, शहवर के रूप में हुई है। मृतक युवक का नाम रचित जाट बताया जा रहा है। आरोपी किसी पुरानी रंजिश के चलते बाजार में आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद रचित एक दुकान में जान बचाने घुसा तो आरोपियों ने दुकान में घुसकर ही उसे गोलियों से भून दिया।

इस बीच घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि पुलिस सभी आरोपियों को बाइक में ले जा रही है। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में एक हमलावर बैखोफ होकर लोगों से कहता है कि उसकी वीडियो यूट्यूब में जरूर आनी चाहिए। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी इलाके में अपना दबदबा कायम करना चाहते थे। 

https://twitter.com/sachingupta787/status/1357989224478253056?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1357989224478253056%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjanman.tv%2Fe0a4b0e0a49ae0a4bfe0a4a4-e0a495e0a58b-e0a497e0a58be0a4b2e0a4bfe0a4afe0a58be0a482-e0a4b8e0a587-e0a4ade0a582e0a4a8e0a495e0a4b0-e0a4b8%2F

बिजनौर के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के मुताबिक चारों आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तमंचे भी बरामद हुए हैं। घटना में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। एक आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस हिरासत में आरोपियों के चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं थी।

Exit mobile version