राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद,युवक के गले से चेन लूट कर फरार हुए बदमाश, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस की टीम

0
17

रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनों दिन अपराधियों की हौसले बुलंद होते जा रहे है। राजधानी में लूट–पाट चोरी डकैती जैसे तमाम घटनाओं को रोजाना अंजाम दे रहे है। बता दे कि अभी ताजा मामला रायपुर के गुढ़ियारी थाना इलाके से सामने आया है। जहां एक युवक चेन स्नेचिंग का शिकार हो गया। बाइक सवार दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार, गुढ़ियारी के मुर्रा भट्ठी निवासी लखन लाल साहू अपने घर के बरामदे में बैठे हुए थे तभी बाइक सवार दो युवकों वहां पहुंचे और झपट्टा मारकर लखन लाल साहू के गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। चेन की कीमत करीब सवा लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित के शिकायत के बाद गुढ़ियारी पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।