आशिकी में गुनाह, प्रेमिका का बनाया अश्लील वीडियो, फिर लगने लगी कीमत, कभी हजार तो कभी पांच हज़ार रुपए की अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग की शिकायत से, हवालात में प्रेमी

0
4

भिलाई / कहते है प्यार में कई तरह के त्याग करने पड़ते है, लेकिन एक युवती, प्यार के फेर में ऐसी पड़ी की उसकी माली हालत बत से बत्तर हो गई | उसके प्रेमी ने प्यार को आय का जरिया बना लिया और प्रेमिका को एटीएम समझ बैठा | दरअसल पीड़ित प्रेमिका अपने प्रेमी की असलियत नहीं समझ पाई थी | प्रेमी ने उससे नहीं बल्कि उसके बैंक बैलेंस से प्यार किया था | लिहाजा पीड़ित युवती के इस असल वजह से अनजान रहने के चलते वो ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गई |

जानकारी के मुताबिक प्रेमी ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे | फिर वो इन वीडियो के जरिये उसे ब्लैकमेल करने लगा | पीड़ित युवती भी बदनामी के डर से उसकी मांग पूरी करने लगी | आये दिन ये प्रेमी उसके आगे हाथ फैलाता और प्रेमिका उसके हाथों में नगदी रख देती | जब कभी भी उसने ब्लैकमेलिंग से बचने की कोशिश की, उसके प्रेमी ने उसे समाज में बदनाम करने की धमकी देने में कोई परहेज नहीं किया | आखिरकार जब इस लड़की ने हिम्मत कर उसे रकम देने से मना कर दिया तो युवक ने 15 अगस्त के दिन उस युवती का अश्लील वीडियो एक वॉट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया था।

पीड़ित लड़की को इसकी भनक लगते ही उसने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई | परिजनों ने भी इस युवती का साथ दिया और मामले की शिकायत पुलिस से की | जाँच के बाद पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले युवक को धर दबोचा | जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम डाकेश्वर बंजारे है। वो भिलाई 3 में रहता है | बताया जाता है कि आरोपी युवक ने कई बार पीड़ित युवती से रकम की मांग की थी | युवती भी जब उसे रकम देने लगी तो डाकेश्वर बंजारे की मांग भी लगातार बढ़ने लगी | आखिरकार इस युवती का सब्र का बांध टूट पड़ा | फ़िलहाल पुलिस हिरासत में आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है |