
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद शहर में दिल दहला देने वाली आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया। दरअसल बुधवार रात मुरादनगर थाना परिसर के बाहर 32 वर्षीय युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम रवि शर्मा बताया जा रहा हैं। इस वारदात के बाद आस-पास के लोग दशहत में हैं। साथ ही इस घटना ने पुलिस सिस्टम पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर गई। लोगों ने सवाल उठाया है कि, क्या अब पुलिस थाने के बाहर भी नागरिक सुरक्षित नहीं है?
मिली जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत महज एक छोटी सी कहासुनी से हुई थी। रवि शर्मा, जो कि रावली गांव के निवासी थे और कीटनाशकों के व्यवसाय से जुड़े थे, अपने पिता के साथ गांव की सड़क पर भतीजी को लेने पहुंचे थे। वहीं गांव के ही मोंटू और अजय से कार हटाने को लेकर बहस हो गई। रवि के पिता ने जब स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की, तो दोनों युवक धमकाते हुए चले गए।
ये भी पढ़े : Facebook Update : फेसबुक पर अब वीडियो फॉर्मेट बंद, सिर्फ Reels ही Reels, Meta का नया हंगामा, यूजर्स परेशान…
थाने के गेट पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग
इस बहस का असर यहीं खत्म नहीं हुआ। आरोपियों ने पहले रवि के घर के बाहर फायरिंग कर डराने की कोशिश की। जब रवि शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा। थाने के गेट पर ही बाइक सवार आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोलियां रवि को लगीं और वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कुछ न कर सके और हमलावर फरार हो गए।

रवि को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस की विफलता पर जमकर आक्रोश जताया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सपा नेता व पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा, “अब अपराधी पुलिस की आंखों में आंखें डालकर वारदात कर रहे हैं। यह यूपी पुलिस के लिए शर्मनाक है।” उन्होंने दोषियों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल गाजियाबाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़े