CRIME NEWS : मुंह बोले भाई ने नाबालिग की मांग में भरा सिंदूर, बनाया शारीरिक संबंध, फिर कर दिया दोस्तों के हवाले

0
8

सूरत : एक नाबालिग जो पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी, जो शादी के बंधन में बंधकर पारिवारिक गुलाम बनने की बजाय अपने कैरियर को पंख लगाना चाहती थी, उसने मुं​ह बोले भाई पर भरोसा किया, तो वह भी मौका परस्त निकला। पहले तो उसने उस नाबालिग की मांग में सिंदूर भर दिया, पति बनकर उससे शा​रीरिक संबंध बनाता रहा। यहां तक तो फिर भी ठीक था, लेकिन फिर उसके दिमाग में जो गंदगी पसरी और उसने उस नाबालिग को अपने दोस्तों को सौंप दिया। जिन्होंने बारी -बारी उसके साथ दुष्कर्म किया।

पूरा मामला गुजरात प्रांत के सूरत से सामने आया है। परिवार वाले किशोरी की शादी करना चाहते थे, लेकिन नाबालिग पढ़—लिखकर आगे बढ़ना चाहती थी। वह पारंपरिक सोच से बाहर निकलकर अपना कैरियर बनाने का ख्वाब देख रही थी, पर तब उसने सोचा भी नहीं था कि उसका पूरा जीवन तबाह हो जाएगा।

घिनौनी हरकत को दिया अंजाम
इस मामले में सूरत के एसीपी सीके पटेल ने बताया कि एक 17 साल की नबालिग लड़की के माता पिता उसकी शादी करने के लिए लड़का ढूंढ रहे थे। नाबालिग शादी नहीं करना चाहती थी। इसलिए वो अपने किसी परिचित के साथ घर से भाग गई थी। जो इस घटना का मुख्य आरोपी है उसने लड़की की मदद करने के बहाने से उसके साथ अलग से रूम में रहने लगा था और उसके साथ पति जैसा व्यवहार करने लगा था। फिर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने बलात्कार और पॉस्को की शिकायत दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।