क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, बंगलूरू धमाके का आरोपी केरल से गिरफ्तार

0
6

बंगलुरु / बंगलूरू सीरियल ब्लास्ट केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की आतंकवाद रोधी सेल ने मुख्य आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से शोएब को गिरफ्तार किया है, जिसकी बंगलूरू धमाकों में अहम भूमिका थी।

ये भी पढ़े : ‘फिट इंडिया’ मुहिम के तहत आप चर्चा कर सकते है पीएम मोदी से, गुरुवार को पीएम मोदी वन टू वन करेंगे संवाद, विराट कोहली और मिलिंद सोमण समेत कई लोग जुड़ेंगे, ऐसा कर आप भी शामिल हो सकते है चर्चा में, करे इस लिंक से संपर्क

वह तभी से फरार था। सोमवार को उसे त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। संदीप पाटिल ने बताया कि शोएब के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। मामला 25 जुलाई, 2008 को बंगलूरू में हुए नौ धमाकों से जुड़ा है। धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोग घायल हुए थे।