बुलंदशहर| उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में मामूली बात पर एक व्यक्ति की गोली मार दी गई. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी की गई.
जानिए मामले का सम्पूर्ण विवरण
सिकंदराबाद के डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि कस्बे में अब्दुल वाहिद नाम के एक व्यक्ति का होटल है. रविवार को एक आदमी उसके होटल में पहुंचा और मांसाहारी खाना मांगा. वाहिद ने कहा कि उसके यहां मांसाहारी खाना नहीं है. अगर उसे कुछ खाना है तो जो उपलब्ध है, उन्हीं में से वह भोजन आर्डर कर दे, इससे वह व्यक्ति नाराज हो गया और वहां से चला गया.
कस्टमर ने होटल में की तोड़फोड़
डीएसपी के मुताबिक कुछ समय बाद वह व्यक्ति अपने साथियों को लेकर वापस लौटा और उसने होटल में तोड़फोड़ की. आरोप है कि उसने पिस्टल से गोलियां भी चलाई. उसकी चलाई गोलियों में से एक गोली वाहिद के रिश्तेदार अतीक के पैर में लगी. जिससे वह घायल हो गया.
पुलिस ने 2 आरोपी पकड़े
वारदात के बाद आरोपी पिस्टल लहराते हुए वहां से भाग गए. डीएसपी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अतीक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के सिलसिले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.