
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना मुश्किल में पड़ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 1xBet बेटिंग ऐप मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुधवार को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय बुलाया है। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सुरेश रैना इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसी कड़ी में उन्हें जांच के लिए नोटिस भेजा गया है।
कई फिल्मी हस्तियों पर भी कार्रवाई
यह मामला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है। हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने हाल ही में इस अवैध सट्टेबाजी ऐप को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के आरोप में 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें राणा दाग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल जैसे फिल्मी सितारों के नाम भी शामिल हैं। इससे पहले 17 मार्च को हैदराबाद की पश्चिमी जोन पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 11 लोगों पर इसी तरह के आरोप लगाए थे।

युवाओं को बना रहे हैं निशाना
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये सट्टेबाजी ऐप्स जुआ कानूनों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं और युवाओं को गलत तरीके से आकर्षित कर रहे हैं। आसान पैसे का लालच देकर ये प्लेटफॉर्म बेरोजगार युवाओं को सट्टेबाजी में फंसा देते हैं, जिससे आर्थिक और सामाजिक नुकसान होता है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
सुरेश रैना के खिलाफ ईडी की यह पूछताछ इस पूरे मामले में बड़ा मोड़ साबित हो सकती है, क्योंकि इस केस की जांच अब क्रिकेट और फिल्म जगत दोनों तक पहुंच चुकी है।