क्रिकेटर हरभजन सिंह हुए ठगी का शिकार, लगा चार करोड़ रुपए का चूना, चेन्नई के उद्योगपति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

0
12

नई दिल्ली / टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चेन्नई पुलिस में एक उद्योगपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने उनके साथ 4 करोड़ रुपए की ठगी की। यह घटना तब प्रकाश में आई जब हरभजन सिंह से पैसे लेने वाले उद्योगपति ने मद्रास हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दर्ज की क्योंकि भज्जी ने उनके नाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल हरभजन सिंह ने साल 2015 में एक दोस्त के कहने पर चेन्नई के एक व्यापारी जी. महेश को चार करोड़ रुपये उधार दिए थे। भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन का आरोप है कि वे लगातार महेश से अपना पैसा वापस मांग रहे थे, लेकिन वह हर बार थोड़ा समय मांग लेता था।

बार-बार तगादा करने पर पिछले महीने महेश ने 25 लाख रुपये का एक चेक हरभजन को दिया था, जो बैंक में जमा कराने के बाद महेश के खाते में पर्याप्त पैसा नहीं होने के चलते बाउंस हो गया। इसके बाद हरभजन ने चेन्नई जाकर तमिलनाडु पुलिस से संपर्क किया और औपचारिक तौर पर अपनी शिकायत सौंपी। इस शिकायत पर फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन एसीपी विश्वेश्वरैया को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जिन्होंने महेश को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

ये भी पढ़े : कांग्रेस से बीजेपी में आते ही कंगना के माँ ने खोला मोर्चा, शिवसेना- कांग्रेस से पूछा- इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या?

उधर, समन मिलने के बाद महेश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाईकोर्ट की शरण ले ली है। महेश ने एक शपथपत्र में हरभजन से कर्ज के तौर पर पैसे लेने की बात मानी है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि वो सारा भुगतान कर चुका है। इसी आधार पर महेश ने मद्रास हाईकोर्ट से गिरफ्तारी टालने के लिए अग्रिम जमानत देने की गुहार लगाई है।