क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान इस दुनियां में नहीं रहे, कोरोना ने ली जान

0
10

दिल्ली / उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है | किडनी फेलियर की शिकायत के बाद उन्हें कल दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था | वे कोरोना संक्रमित भी थे | बताया जाता है कि रविवार सांयकल उन्होंने अंतिम साँस ली | उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में कोरोना से संक्रमित दूसरे मंत्री के रूप में चेतन चौहान की मौत हुई है | इसके पूर्व राज्य की शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी | चौहान

यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन से मातम का माहौल है | गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में करीब साढ़े चार बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली | 11 जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था | इसके बाद उन्हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गईं, जिसके बाद 15 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था | बीच में दो बार चौहान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद फिर पॉजिटिव आई थी |  चेतन चौहान दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं |73 वर्षीय चेतन चौहान योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे। चेतन चौहान ने  भारतीय क्रिकेट टीम में उम्दा प्रदर्शन किया है | उन्होंने 7 एकदिवसीय और 40 टेस्ट मैच खेले | अपनी गेंदबाजी से उन्होंने पाकिस्तान के कई नामी गिरामी क्रिक्रेटरों के छक्के छुड़ा दिया है |