Site icon News Today Chhattisgarh

Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच,क्रिकेट प्रेमियों को लग सकता है बड़ा झटका, क्या एशिया कप इस साल नहीं खेला जाएगा…? जाने वजह

दिल्ली: सितंबर महीने में होने वाले आगामी एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है,जो भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ सकता है। दरअसल,एशिया कप-2023 की मेजबानी पाकिस्‍तान को मिली है। भारत पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी का माहौल अभी भी गरमाया हुआ है। गौरतलब है कि पिछले साल BCCI सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्‍तान खेलने नहीं जाएगी।

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने BCCI के सामने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है।जानकारी के मुताबिक एशिया कप टूर्नामेंट में भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर आयोजित किए जाएं, लेकिन बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर अड़ी रहती है, तो फिर एशिया कप इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा। चर्चा इस बात की भी है कि,भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप कैंसिल होने पर उस विंडो में एक पांच देशों के बीच मल्टी नेशन टूर्नामेंट करवाने का फैसला किया है।

पिछले वर्ष 2022 में एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को सौंपी गई थी, लेकिन राजनीतिक हालात ठीक नहीं होने की वजह से ये टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू यूएई में खेला गया था। एशिया कप 2023 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा, BCCI इस साल भी एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर पर कराना चाहता है।

Exit mobile version