UP News : ट्रक से भिड़ी क्रेटा कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, दो घायल

0
12

देवरिया. यूपी के देवरिया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग बिहार के मैरवा में एक उपनयन संस्कार में शामिल होने से जा रहे थे. इस दौरान सलेमपुर मैरवा मार्ग पर बहियारी बघेल गांव के पास ट्रक से इनकी क्रेटा कार टकरा गई और 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही में जुट गए. बताया जाता है कि रुद्रपुर क्षेत्र के भरटोला वार्ड के निवासी एक परिवार के लोग क्रेटा गाड़ी से मैरवां एक उपनयन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बहियारी बघेल गांव के पास कार की एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी का एयरबैग भी फट गया. कतार सवार प्रमिला (50), त्रिशुला (40), गीता (45), सिद्धि (35), रिपुदमन (3) की मौत हो गई. जबकि अंजना (30) और देवेश (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनो घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है.

हादसे की जांच कर रही पुलिस
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा समेत सभी अधिकारियों को और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया की कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत हुई है. जो लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है.