खौफनाक : पिता ने पब्जी गेम खेलने से किया था इंकार, गुस्साए बेटे ने रेत डाली गर्दन, फिर खुद भी की आत्महत्या की कोशिश, दोनों गंभीर रूप से घायल

0
5

मेरठ / मेरठ जिले में एक युवक ने पिता द्वारा पबजी खेलने से मना करने पर चाकू से उनका गला रेत दिया। गौरतलब है कि चीनी गेमिंग ऐप पबजी भारत में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। घटना में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं आरोपी आमिर ने भी पिता पर वार करने के बाद खुद को चाकू से घायल कर लिया। पिता और पुत्र दोनों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के खरखौदा शहर के जमनानगर में हुई थी। युवा ने अपने पिता इरफान पर इसलिए हमला किया, क्योंकि उन्होंने उसे लंबे समय तक गेम खेलने से मना किया था। अपने पिता की आलोचना से परेशान होकर आमिर ने चाकू उठाया और अपने पिता के गले पर कई बार वार किया। बाद में उसने खुद के गले पर भी वार किया।

ये भी पढ़े : अपने ही विभाग के लिए ‘वांटेड’ हो गए ये दो IPS, दोनों अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ढूंढ रही है जगह-जगह

सर्कल ऑफिसर देवेश सिंह ने कहा कि युवा के पिता ने जब उसे गेम नहीं खेलने के लिए कहा तो उसने अपने पिता का गला रेत दिया। युवा भी गंभीर हालत में है। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने कहा कि युवक के परिवार ने बताया कि वह नशे का आदी था और उसका इलाज चल रहा था। फ़िलहाल बाप – बेटे दोनों अस्पताल में भर्ती है और उन दोनों का इलाज चल रहा है |