नई दिल्ली:- उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. यहां तीसरी ताकत के रुप में आम आदमी पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही है. यहां विधान सभा की 70 सीटों के लिए आज सोमवार को वोट डाले जाएंगे. कोरोना के कारण उत्तराखंड में भी बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. उत्तराखंड में एक ही दिन में सभी सीटों के लिए वोटिंग हो रही है.
उधर उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान हुआ था. इसके बाद आज 14 फरवरी को दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. आज 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा.कुछ विधान सभा सीटें चुनाव से पूर्व ही हॉट सीट बनी हुई हैं. जिसमें नकुड़, चंदौसी, स्वार, टांडा, रामपुर और शाहजहांपुर शामिल है.
गौरतलब है कि 5 राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी खास है. आज उत्तराखंड की सभी सीटों और UP विधान सभा की 55 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव का यह चरण सभी दलों के लिए अहम है. इस चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है.इन सीटों पर खड़े उम्मीदवार यूपी और उत्तराखण्ड की राजनीति के सियासी सूरमा रहे हैं. प्रमुख सियासी सूरमा जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर है.
उत्तराखण्ड से पुष्कर सिंह धामी (बीजेपी- खटीमा),हरीश रावत (कांग्रेस-लालकुआं),यशपाल आर्य (कांग्रेस- बाजपुर),रामशरण नौटियाल (बीजेपी- चकराता) ,सतपाल महाराज (बीजेपी-चौबुट्टखल), सुबोध उनियाल (बीजेपी-नरेंद्रनगर),प्रीतम सिंह (कांग्रेस-चकराता),रेखा आर्या (बीजेपी- सोमेश्वर), मदन कौशिक (बीजेपी-हरिद्वार),धन सिंह रावत (बीजेपी-श्रीनगर), अनुकृति गुसाईं (कांग्रेस-लैंसडाउन) मैदान में है.
दूसरे चरण में यूपी से सुरेश खन्ना (BJP- शाहजहांपुर),आजम खान (SP- रामपुर),अब्दुला आजम खान (SP- स्वार), धर्म सिंह सैनी (SP- नकुड़),गुलाब देवी (BJP- चंदौसी),धर्मपाल सिंह (BJP- आंवला) ,महबूब अली (SP- अमरोहा) के भाग्य का फैसला जनता ईवीएम मशीन के बटन को दबाकर करेगी.