
रायपुर। अंबिकापुर जिले के चोपड़ापारा रिंग रोड स्थित गुरुकृपा पेट्रोल पंप पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां 22 वर्षीय युवती विद्यावती टोप्पो उर्फ भारती को उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर मार डाला। मृतका चांदो ग्राम मंगाजी की रहने वाली थी और उसी पेट्रोल पंप पर कार्यरत थी।
आरोपी योगेंद्र पैकरा (28) भुलसी का निवासी है और उसके और मृतका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को ही दोनों के बीच पेट्रोल पंप पर विवाद हुआ था, जब योगेंद्र ने विद्यावती का मोबाइल छीनकर चेक किया था। अगले दिन वह फिर से पेट्रोल पंप आया और चाकू से हमला कर दिया।
पेट्रोल पंप के कर्मचारी संतोष ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला किया, जिससे संतोष का पंजा कट गया। दुकानदार गुरुदेव सिंह और अरुण प्रताप सिंह ने आरोपी का पीछा किया, तो उसने उनके ऊपर एयरगन से फायर किया। हालांकि, एक दुकानदार ने साहस दिखाकर डंडे से आरोपी के हाथ पर प्रहार किया, जिससे चाकू गिर गया और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग के चलते उत्पन्न विवाद के रूप में सामने आया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे में था।