सनकी आशिक का कारनामा प्रेमिका की हत्या कर जंगल में फेंका लाश, परिजनों को करता रहा गुमराह,छत्तीसगढ़ के रायपुर की घटना

0
34

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना सामने आई है। युवती तनू कुर्रे कोरबा जिले की रहने वाली थी। वो रायपुर के एक प्राइवेट बैंक में काम किया करती थी। उसकी पहचान बलांगीर के कारोबारी सचिन अग्रवाल से हुई, दोनों के बीच की जान पहचान धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गया। लेकिन तनु इस बात से बेखबर थी की उसका प्रेमी ही उसकी हत्या देगा। युवती तनु के परिजनों को जब 21 नवंबर को तनु का मोबाइल फोन बंद आने लगा तो,परिजन परेशान हो गए। घबराए परिजन रायपुर पहुंचे और रायपुर के पंडरी थाने में तनु की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। 

उधर,परिजनों के थाने में गुमशुदगी की शिकायत के बाद भी सचिन तनु के परिजनों से लगातार संपर्क में रहा। वो परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि जल्द ही तनू और वो शादी करेंगे। उसने तनु और अपना स्क्रीन शॉट भी परिजनों को दिखाया ताकि परिजनों को लगे कि तनू जिंदा है। इधर,ओडिशा पुलिस को बलांगीर के जंगल से एक महिला की अधजली लाश मिली। रायपुर पुलिस और ओडिशा पुलिस के बीच संपर्क हुआ फिर परिजनों ने शव की पहचान तनु के रूप में कर ली। 

इस मामले में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लड़का लड़की पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। कुछ दिन पहले लड़की के परिजनों ने पंडरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लड़का-लड़की एक साथ ओडिशा घूमने गए हुए है।ओडिशा पुलिस ने सचिन अग्रवाल के ठिकानो में दबिश देकर उसे उसे गिरफ्तार किया।

कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि,वो घुमाने-फिराने के बहाने लड़की को ओडिशा के बलांगीर के जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। लड़की उसके अलावा किसी और को भी डेट कर रही थी। इस बात से नाराज़ होकर उसने हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर बलांगीर के जंगल से लड़की की लाश भी मिल गई है,जिसकी शिनाख्ती तनु के रूप में परिजनों ने की है। फिलहाल आरोपी सचिन ओडिशा पुलिस की गिरफ्त में है।