
CP Radhakrishnan आज भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शुक्रवार, 12 सितंबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। गौरतलब है कि जुलाई में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव संपन्न हुआ।
इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को हराया। राज्यसभा महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया कि 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया। यानी कुल 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीत की बधाई दी और भरोसा जताया कि वे भारत के संवैधानिक मूल्यों को और मजबूत करेंगे। साथ ही संसदीय परंपराओं और संवाद में भी सकारात्मक योगदान देंगे।
शपथ ग्रहण से पहले ही, 11 सितंबर को सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति के तौर पर सीपी राधाकृष्णन से पूरे देश को उम्मीद है कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय संवाद को नई दिशा देंगे।