
भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। सुबह 10 बजे आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, चिराग पासवान, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हुए। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी समारोह में मौजूद रहे। वहीं, राहुल गांधी गुजरात दौरे पर होने की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।
कार्यक्रम की एक खास झलक यह रही कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखे और उन्होंने राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि 9 सितंबर को हुए चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की थी। उपराष्ट्रपति बनने से पहले वे महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। पदभार ग्रहण से एक दिन पहले उन्होंने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद राष्ट्रपति कार्यालय ने घोषणा की कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।