
सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन
सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने, जबकि जेडीयू से ललन सिंह और संजय झा, लोजपा (रामविलास) से चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी इस अवसर पर शामिल हुए। यह तस्वीर एनडीए की मजबूत एकता और रणनीतिक तैयारी को दर्शाती है।
सीपी राधाकृष्णन कौन हैं?
सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था। वह भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी नेता हैं और तमिलनाडु में कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं। वर्तमान में वह महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। अपने लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने संगठन और प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाई है।
चुनावी मुकाबला और तारीखें
उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। खास बात यह है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। बी. सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी पूरी कर ली जाएगी।
सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति नामांकन के साथ एनडीए ने साफ संकेत दिया है कि वह चुनावी जंग में पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ उतरने को तैयार है।