Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गौ तस्करी, 23 गायों की मौत, मवेशियों से...

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गौ तस्करी, 23 गायों की मौत, मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर और क्लीनर फरार, जाँच में जुटी पुलिस

रिपोर्टर – मनोज़ सिंह चंदेल 

छुरिया/  छुरिया-गैंदाटोला थाना क्षेत्र के ग्राम मातेखेड़ा के समीप  खेत मे मवेशियों से भरा स्वराज  माजदा अनियंत्रित होकर पलट गया |  हादसे में 23 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई | और 5 घायल हो गए।आशंका है कि मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक में सवार ड्रयवर और क्लीनर भाग निकले हैं। जानकारी के मुताबिक, मातेखेड़ा गांव में रविवार सुबह लोग निकले तो देखा कि खेत में एक ट्रक पलटा हुआ है। वहीं कई सारे मवेशी भी पड़े हुए थे, जबकि कई ट्रक  में दबे हुए  थे। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मवेशियों को माजदा से निकालना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि 23  मवेशियों की मौत हो चुकी थी। वहीं 5 घायल मवेशियों का उपचार पशु चिकित्सक से कराया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। माजदा पलटने के कारण तस्कर पकड़े जाने के डर से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि ट्रक  में महाराष्ट्र  पासिंग की भी नंबर प्लेट मिली है। जिसका वाहन क्रमांक MH 04 JK 5256 है।साथ ही माजदा चालक और मालिक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों के मारे जाने से ग्रामीण गुस्से में हैं।

ये भी पढ़े : चीफ सिक्रेटरी अमिताभ जैन का कार्यभार संभालेंगे आईएएस सुब्रत साहू , सरकार ने जारी किया आदेश

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img