कोविड-19 की वापसी: यात्रा से पहले बरतें सावधानी
एक बार फिर दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 की वापसी ने चिंता बढ़ा दी है। खासकर एशिया के कई बड़े शहरों में संक्रमण की रफ्तार तेज़ हो गई है। 2020 से 2022 के बीच जो महामारी हमने झेली थी, उसकी यादें फिर ताज़ा होती दिख रही हैं। ऐसे में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने से पहले सतर्क रहना बेहद ज़रूरी हो गया है।
एशियाई देशों में बढ़ते मामले
थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेज़ उछाल देखने को मिला है। सिंगापुर में मई की शुरुआत में मामलों में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। हांगकांग में स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। थाईलैंड में 11 से 17 मई के बीच 33,000 से अधिक नए केस सामने आए, जिनमें 6,000 से ज्यादा केवल बैंकॉक से हैं। इन हालातों में इन देशों की यात्रा फिलहाल टालना ही समझदारी है।
भारत की स्थिति और जरूरी सावधानियां
भारत में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में सक्रिय मामलों में इज़ाफा हो रहा है। केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्कता बरतने और यात्रियों को जागरूक करने की सलाह दी है।
यात्रा से पहले रखें इन बातों का ध्यान:
बीमार होने पर यात्रा से बचें।
यात्रा स्थल की कोविड स्थिति जांचें।
मास्क, सैनिटाइज़र और दूरी जैसे नियमों का पालन करें।
फ्लेक्सिबल बुकिंग और बीमा विकल्प चुनें।