Covid-19 Cases: कोरोना हो रहा बेकाबू,देश के कई राज्यों में तीसरी लहर के बाद भयावह स्थिति…

0
16

दिल्ली: देश में कोरोना बेकाबू हो रहा है,कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।देश के कई राज्यों के आंकड़े अब डराने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार 1 अप्रैल 2023 को देश में कोरोना के 3824 नए केस दर्ज किए गए थे। रोजाना दर्ज मामलों के हिसाब से ये 6 महीने में सबसे बड़ी संख्या है,जबकि पिछले सात दिनों में कोरोना के मामलों में जिस तरह वृद्धि हुई है वह तीसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। 

बताया जाता है कि देश में पिछले सप्ताह 26 मार्च-1 अप्रैल के दौरान 18,450 नए मामले दर्ज किए गए है, जो इसके पहले सप्ताह के 8,781 के दोगुने से भी ज्यादा है। कोरोना के मामलों में दोगुना होने का समय 7 दिन से भी कम रह गया है। पिछली बार ऐसा तीसरी लहर के दौरान हुआ था जब एक सप्ताह में ही रोजाना के आंकड़े दोगुने बढ़ जा रहे थे।अन्य राज्य जहां सबसे तेज बढ़त देखी गई है उनमे गोवा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश हैं।  

बताया जाता है कि केरल में सबसे ज्यादा तेज वृद्धि पिछले सात दिनों में दोगुनी वृद्धि के मामलों में योगदान देने वाले राज्यों में केरल पहले नंबर पर हैं। केरल में एक सप्ताह में कोरोना मामलों की संख्या तीन गुनी छलांग लगाकर 1333 से बढ़कर करीब 4000 पहुंच गई। 

जानकारी के मुताबिक अधिकांश राज्यों में पिछले सप्ताह में उसके पहले के मुकाबले कोरोना मामलों संख्या तीन गुना बढ़ गई है।जबकि हिमाचल प्रदेश में पिछले सप्ताह कोरोना मामले 409 से बढ़कर 1200 पहुंच गए है।  

हालांकि, गुजरात में इसमें कमी आई है जबकि महाराष्ट्र में यह स्थिर बनी हुई है। महाराष्ट्र में सप्ताह का आंकड़ा 3323 है,जो कि पिछले सात दिनों के 1956 से 70 प्रतिशत ज्यादा है। 2312 केस के साथ गुजरात शीर्ष तीन राज्यों में बना हुआ है लेकिन इसकी वृद्धि दर पहले के सप्ताह के 139 प्रतिशत से घटकर 53 प्रतिशत रह गई है। दिल्ली में बीते सप्ताह 1733 केस दर्ज किए गए जो कि इसके पहले के सप्ताह के 681 से ढाई गुना ज्यादा है। 

हालांकि, इस दौरान राहत की बात ये है कि कोरोना से होने वाली मौत के मामले में मामूली वृद्धि हुई है. पिछले सप्ताह 36 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई, जबकि उसके पहले ये आंकड़ा 29 था। फिलहाल कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है,इससे बचाव के लिए हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।