Site icon News Today Chhattisgarh

Chandigarh University MMS Case: चंडीगढ़ में MMS कांड थामे नहीं रहा थम , छात्रों का प्रदर्शन जारी ,कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिनोंं की रिमांड में भेजा जेल

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विमान में शराब पीकर यात्रा करने के बवाल में फंसे है तो ,चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने के मामले में भी बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है | छात्राओं का गुस्सा शांत करने के लिए पुलिस ने mms के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है | इस एसआईटी की सभी सदस्य महिलाएं है | बावजूद इसके प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है | पुलिस महानिदेशक गौरव यादव का कहना है कि एसआईटी मामले की गहनता से जांच करेगी और इसमें शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा | 

पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में शौचालय में कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने के आरोपों की जांच के लिए सोमवार को तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है | पंजाब पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि वीडियो बनाने वाली स्टूडेंट ने अपने प्रेमी के साथ केवल अपना ही वीडियो शेयर किया है उसके पास किसी और स्टूडेंट का कोई और वीडियो नहीं मिला है | फिलहाल छात्राओं का बवाल जारी है |

पंजाब में मोहाली की यूनिवर्सिटी में MMS कांड पर कोहराम मचा हुआ है. सरकार ने जांच के लिए SIT तो बना दी है | लेकिन लड़कियां अभी भी प्रदर्शन कर रही है | MMS कांड के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. MMS बनाने आरोपी छात्रा के अलावा दो युवकों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है |

MMS कांड में इन तीनों गिरफ्तार आरोपियों को मोहाली से खरड़ कोर्ट लाया गया | कोर्ट ने इन आरोपियों को एक हफ्ते की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है |हालांकि छात्र इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और अभी भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं युनिवर्सिटी ने बिगड़ते हालात को देखते हुए एक दिन की छुट्टी कर दी है | बता दें कि ,60 से ज्यादा छात्राओं के MMS को लेकर हफ्ते भर से यूनिवर्सिटी में तनाव के हालात है | 

Exit mobile version