नई दिल्ली: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में केमिस्ट उमेश कोल्हे (chemist Umesh Kolhe) के मर्डर केस (Amravati murder case) में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए ने शुक्रवार को उमेश कोल्हे हत्याकांड के 7 आरोपियों को अमरावती में विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आप को बता दें कि अमरावती में 22 जून को दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच करते हुए एनआईए ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था. हत्याकांड मे शामिल लोगों में मुदस्सिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान, आतिब राशिद, यूसूफ खान, शाहिम अहमद और इरफान खान शामिल हैं.
हत्या के पीछे मानी जा रही है ये बड़ी वजह
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ यूएपीए और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. अमरावती में दवा की दुकान चलाने वाले उमेश कोल्हे की 21 जून की रात घर लौटते समय हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन करने वाले पोस्ट साझा करने के लिए कोल्हे की हत्या कर दी गई.
जांचकर्ताओं के अनुसार, हत्या का कथित मास्टरमाइंड शेख इरफान, रहबर हेल्पलाइन नाम से एक स्वयंसेवी संगठन चलाता था. सूत्रों ने कहा कि एनआईए इसके आय के स्रोतों की जांच कर रही है, खासकर अन्य देशों से प्राप्त धन की.
हत्या से पहले आरोपियों की हुई थी मिटिंग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड से पहले आतिब और शोएब और इरफान की मीटिंग हुई थी. 21 जून की रात को तीनों लगो दुकान के पास ही खड़े पाए गए थे और ये लोग व्यापारी उमेश कोल्हे की जानकारी दूसरी जगह पर पहुंचा रहे थे. व्यापारी की हत्या के लिए शोएब ने अपने किसी दोस्त से 300 रुपये में करीब 14 इंच लंबा चाकू खरीदा था.
