ड्रग्स केस में कोर्ट ने क्षितिज रवि प्रसाद को 3 अक्टूबर तक NCB की रिमांड पर भेजा

0
7

मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले ने पिछले तीन महीने से ज्यादा समय में बड़े मोड़ लिए हैं | इन सभी में ड्रग्स का केस समय के साथ और बड़ा होता जा रहा है | एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर संग अन्य कई नाम इस केस में सामने आ चुके हैं | इन सभी से एनसीबी ने ड्रग्स को लेकर पूछताछ की है | वहीं धर्मा प्रोडक्शन के एक्स एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद का नाम भी इस मामले में सामने आया था |

ये भी पढ़े : दीपिका, श्रद्धा और सारा का फोन NCB ने किया जब्त, ड्रग्स मामले में हो सकते हैं कई और बड़े खुलासे

आज धर्मा के पूर्व एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद की कोर्ट में पेशी हुई, जिसमें उन्हें 3 अक्टूबर तक की रिमांड में रखने का आदेश दे दिया गया है | अब क्षितिज 3 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहने होंगे | इस दौरान एनसीबी की टीम ड्रग पेडलर्स के बारे में जानकारी उनसे हासिल करेगी | बताया जाता है कि क्षितिज के घर पर एनसीबी के अधिकारीयों ने जब जांच की थी तब उन्हें गांजा बरामद हुआ था |