साहसी नेवला : इस बार सांप से नहीं बल्कि जंगल के राजा शेर से भिड़ गया नेवला, तीनों शेर के छुड़ाए छक्के, देखे कैसी दी टक्कर…..

0
12

वायरल डेस्क / किसी भी लड़ाई को जीतने के लिए आकार का बड़ा होना जरूरी नहीं होता, बल्कि इंसान अपनी हिम्मत और साहस से ही किसी लड़ाई को जीतता है | आपने कई बार नेवला और सांप की लड़ाई के वीडियो देखें होंगे | या हो सकता है कि आपने दोनों की लड़ाई अपनी आंखों से भी देखी हो | सांप चाहे जितना जहरीला और बड़ा क्यों न हो नेवला उसे देखते ही उसपर टूट पड़ता है और उसके बाद सांप के मुंह को कुचलकर उसका काम तमाम कर देता है | लेकिन इस बार नेवला किसी सांप से नहीं बल्कि जंगल के राजा शेर से ही भिड़ गया वो भी एक दो शेर नहीं बल्कि तीन शेरों के उसने पसीने छुड़ा दिए |

दरअसल सोशल मीडियामें ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | जिसमें एक नेवले को तीन शेरों के साथ लड़ते देखा जा सकता है | इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर छोटा सा नेवला कितनी बहादुरी की साथ तीनों शेरों का मुकाबला कर रहा है | वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी खुले मैदान में एक नेवला एक शेर के साथ लड़ रहा है नेवला मुंह खोल कर शेर की ओर देख रहा है और उसे डराने की कोशिश कर रहा है | दो अन्य शेर भी पास में ही बैठे नज़र आ रहे हैं | कुछ ही सेकंड में दोनों शेर भी वहां पहुंच जाते हैं और अपने पंजों से नेवला को मारने की कोशिश करते हैं लेकिन नेवला अपनी बहादुरी से शेरों को अपने पास नहीं आने देता | कई बार से नेवला बारी-बारी से शेरों को पीछे धकेल देता है | नेवला इतने गुस्से में शेरों पर हमला करता है कि शेर डर जाते हैं और पीछे हट जाते हैं | इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है| इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, खुद पर विश्वास रखे, आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा बहादुर हैं.  

ये भी पढ़े : मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचा खूंखार तेंदुआ, मचा अफरा-तफरी, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो