साहसी दुल्हन : नशे के खिलाफ दुल्हन ने कसी कमर, शादी में शराब पीकर पहुंचे दूल्हे को दुल्हन ने सिखाया सबक, फिर नशे से बर्बादी की सुनाई दास्ताँ…. देखे वीडियो

0
12

नई दिल्ली / शराब की लत अच्छे-अच्छे घरों को बर्बाद कर देती है। सफलता की सीढ़ियां चढ़ चुका व्यक्ति भी शराब की लत में पड़कर अपना घर-परिवार, नौकरी-बिजनेस सब गंवा देता है। शराब से न सिर्फ हमारे शरीर और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है बल्कि इससे हमारे परिवार पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी सिलसिले में एक युवती की वीडियो काफी वायरल हो रही है, जो शराब से होने वाले नुकसानों के बारे में बता रही है।  

https://youtu.be/_M2DU5WaG2U

वायरल वीडियो में दिख रही युवती शादी का जोड़ा पहने हुई है। वीडियो में युवती बता रही है कि शराब की वजह से सबसे ज्यादा परेशानियां पीने वालों को नहीं बल्कि उनके बीवी-बच्चों को होती है। करीब 4 मिनट की इस वीडियो में दुल्हन ने शराब से होने वाले सभी छोटी-बड़ी दिक्कतों का जिक्र किया है, जिसकी वजह से एक हंसता-खेलता परिवार भी खत्म हो जाता है। वीडियो में युवती बता रही है कि शराब की लत दोस्तों की वजह से लगती है, जो तरह-तरह की कसमें देकर शराब पीने के लिए मजबूर करते हैं। 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में सरकारी खर्च पर अय्याशी , 8 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च , मुजरा , दारू-मुर्गा और गुलछर्रे उड़ाने में अफसरों ने तोड़ा रिकार्ड , NMDC के हाऊसिंग प्रोजेक्ट का बहाना बताकर अफसरों ने परिजनों समेत देश विदेश में उड़ाए करोड़ों रूपये फिर सरकारी यात्रा का हवाला देकर बिलों में बड़े पैमाने पर किया फर्जीवाड़ा , देखे 8 करोड़ की अय्याशी का दस्तावेजी ब्यौरा