घर में नौकरानी के भरोसे बच्चे छोड़ जाते थे दंपती, एक दिन सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो मासूम के साथ मेड की बर्बरता देख उड़ गए होश

0
14

कानपुर / नौकरी पेशा दंपती में बच्चों की देखभाल की चिंता रहती है, इसके लिए घर पर नौकर रखते हैं या फिर बच्चों को क्रच में रखते हैं। घर पर नौकर के भरोसे बच्चों को छोड़ने वाले पैरेंट्स के लिए कल्याणपुर के अपार्टमेंट में घटी घटना सावधान करने वाली है। कानपुर में कल्याणपुर में मौजूद रतन आर्बिट अपार्टमेंट के एक फ्लैट से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं है | जहां पर एक मेड तीन साल के मासूम को बेरहमी से पीट रही है | जब यह मामला सामने तो आया बच्चे के साथ परिवार वाले भी सहम गए |

कल्याणपुर के मकड़ीखेड़ा के रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट निवासी रेलवे के कार्यालय उपाधीक्षक सौरभ सिंह की पत्नी सोनिया चुन्नीगंज स्थित सहकारिता विभाग में अकाउंटेंट हैं। परिवार में तीन वर्ष का बेटा अयांश उर्फ चिक्की और डेढ़ वर्ष का छोटा बेटा आरू हैं। नौकरी के चलते बच्चों की देखभाल के लिए दंपती ने कुछ माह पूर्व ही कल्याणपुर निवासी नौकरानी रेनू को काम पर रखा था। नौकरी पेशा दंपती फ्लैट में नौकरानी के भरोसे मासूम बच्चों को छोड़कर काम पर चले जाते थे। उन्हें क्या पता था कि उनके जाने के बाद नौकरानी क्या गुल खिला रही है, एक दिन दंपती के सामने उसकी पोल सीसीटीवी फुटेज ने खोल दी।

बच्चे के पिता सौरभ का कहना है कि बच्चा रोज इशारों में रोकर बताता था | पर हम लोग सही तरीके से समझ नहीं पा रहे थे | एक दिन उन्हें शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज देखी तो वो हैरान रह गए | सौरभ ने पूछताछ की तो नौकरानी गुमराह करने लगी। संदेह होने पर उन्होंने ड्राइंग रूम में लगे कैमरे की फुटेज चेक की तो दिखा कि उनके जाने के बाद नौकरानी ने बेटे को बुरी तरह पीटा था। यह सिलिसला एक दिन नहीं बल्कि रोज का सामने आया नौकरानी मासूम बच्चों को लात-घूंसे से बेरहमी से पीटती थी। थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर नौकरानी के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है।