कपल को होटल से करना था चेकआउट, लेकिन दरवाजा खोला तो अंदर पड़ी थी युवती की कटी लाश, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश

0
19

कोलकाता / पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक न्यूटाउन के एक होटल में मंगलवार रात को एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के भी शव को देखकर होश उड़ गए।बताया जा रहा है कि होटल में एक कपल दोपहर को एक रूम बुक कराता है और कहता है कि हम शाम को 7 बजे चेकआउट कर जाएंगे | जब शाम 7 बजे उन्‍होंने चेकआउट नहीं किया तो होटल स्‍टाफ ने लैंडलाइन पर फोन किया |

जब उसका कोई जवाब नहीं मिला तो रूम का दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे डुप्‍लीकेट चाबी से खोला गया | स्टाफ की माने तो अंदर तेज आवाज में टीवी चल रही थी | जिसके बाद वहां मौजूद सब लोग हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक रूम के अंदर बेड पर रजाई में लिपटी युवती की लाश पड़ी थी। जिसमें कट के कई निशान थे।

दरअसल, मंगलवार दोपहर इस होटल में अमित घोष और चुमकी घोष के नाम से एक कपल रुका था | होटल अथॉरिटी ने उनके आईडी प्रूफ की जेरॉक्स कॉपी ले ली और उन्हें रूम अलॉट कर दिया | आईडी कार्ड के अनुसार, यह दोनोंं वेस्‍ट मि‍दनापुर के रहनेे वालेे थे | उन्‍होंने रिसेप्‍शन पर बताया कि वह शाम 7 बजे यहां से चेकआउट कर जाएंगे | होटल के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना टेक्नोसिटी पुलिस स्टेशन को दी | पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया | पुलिस ने जांच शुरू कर दी है | पुलिस अमित घोष और मृतक युवती के साथ अमित के संबंध जानने की कोशिश कर रही है |

ये भी पढ़े : लव जिहाद: कन्नौज के बाद अब एटा में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला आया सामने, किडनैप कर धर्मांतरण कराने के फ़िराक में थे आरोपी, पुलिस ने एक महिला समेत 8 आरोपी को किया गिरफ्तार