Pakistan Politics:पाकिस्तान में फिर तख्तापलट ? इमरान खान और बाजवा की सीक्रेट मुलाकात के खुलासे के बाद पीएम शाहबाज़ शरीफ की उडी नींद ,भारत की पैनी नज़र

0
17

दिल्ली /इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सियासत में एक बार फिर तख्ता पलट की कवायत जोरो पर है | सियासी हलचलों के बीच जल्द ही कुछ नया देखने को मिल सकता है | दरअसल पूर्व पीएम इमरान खान और जनरल जावेद बाजवा ने राष्ट्रपति भवन में सीक्रेट मीटिंग कर नए गेम प्लान को अंतिम रूप दिया है | 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक वरिष्ठ नेता ने खुलासा किया है कि पार्टी प्रमुख इमरान खान ने सेना अध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ एक गुप्त बैठक की है. पीटीआई के दक्षिणी पंजाब चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष इशाक खाकवानी ने यह खुलासा कर सरहदी देशो को सतर्क कर दिया | उन्होंने एक टॉक शो में खुलासा करते हुए कहा कि यह सीक्रेट मीटिंग राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने तीन-चार दिन पहले राष्ट्रपति भवन में ही करवाई थी | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि पीएम शरीफ की कुर्सी को शहीद करने के लिए ऐसी बैठकों का दौर जारी है | 

कहा जा रहा है कि अपने दावे की पुष्टि करने के लिए खाकवानी ने कई ठोस तथ्य पेश किये है | उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों पर इमरान खान की उपस्थिति पर प्रतिबंध को हटाना बैठक के परिणामों में से एक है, जिसे मीडिया में रिपोर्ट नहीं किया गया था| उन्होंने बताया कि मौजूदा सेना प्रमुख का कार्यकाल अगले आम चुनाव तक बढ़ाया जाने की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाई गई थी |लेकिन बैठक के बाद इसकी अनुमति दी गई थी |

उधर सियासी बवाल के बीच पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि उन्होंने जनरल बाजवा के कार्यकाल में विस्तार का सुझाव नहीं दिया था. इमरान खान ने कहा कि उन्होंने सिर्फ नए चुनाव तक सेना प्रमुख की नियुक्ति में देरी करने के लिए कहा था | उधर इस गुप्त मीटिंग को लेकर मौजूदा पीएम शाहबाज़ शरीफ की नींद उडी हुई है |