देश- दुनिया में विख्यात दक्षिण के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के रथ में लगी रहस्मयी आग, जान- माल की हानि नहीं, लेकिन वैदिक जानकारों ने की अनिष्ट की आशंका, जाँच में जुटी पुलिस

0
11

गोदावरी / आंध्र प्रदेश के अंतरवेदी के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित श्री लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब सैकड़ों साल पुराने एक रथ में अचानक आग लग गई। पुलिस ने बताया कि ये आग शनिवार देर रात लगी थी और तड़के सुबह तीन बजे उसे बुझा दिया गया था। आग कैसे लगी इसकी तफ्तीश की जा रही है | हालाँकि इस रथ में लगी आग से किसी दूसरी प्रॉपर्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस रथ में आग लगने से लोग हैरत में है | दरअसल रथ के इर्द – गिर्द ना तो बिजली का तार है और ना ही कोई ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग किया जाता है | ऐसे में आग का लगना रहस्मय माना जा रहा है | इस आग को लेकर कई वैदिक जानकार डरे हुए है |

ये भी पढ़े : कंगना रनौत का बड़ा हमला, अवॉर्ड वापसी और असहिष्णुता गैंग पर कसा तंज, पूछा- महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे गाली दी, कहां है अब वो गैंग, करणी सेना ने कंगना का किया समर्थन

उन्हें किसी अनिष्ट की चिंता सता रही है | यह रथ पुरातन कालीन बताया जा रहा है | आग लगने से इसके कई हिस्से जल गए है | उधर जाँच में जुटी पुलिस ने मौके का जायजा लिया | लेकिन उसे भी आग के श्रोत को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं लगी | पुलिस ने यह भी बताया कि इस आग से किसी व्यक्ति को भी कोई चोट नहीं पहुंची है। पुलिस ने जानकारी दी कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए जांच की जा रही है।