अलर्ट पर देश : भारत में हमले की फिराक में जाकिर नाईक से जुड़े आतंकी संगठन, मलेशिया से भारत की ओर रुख किया दर्जनों आतंकियों ने, ख़ुफ़िया एजेंसियों ने आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों को किया सतर्क

0
9

नई दिल्ली / देश में रोहिंग्या मुस्लिमों की बसाहट और किसान बिल को लेकर छिड़े विवाद के बीच भारतीय खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में मलयेशिया के खूंखार एक रोहिंग्या आतंकी संगठन की साजिश का भंडाफोड़ किया गया है। ख़ुफ़िया एजेंसियों की माने तो यह संगठन भारत पर हमले की फिराक में है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट्स में अंदेशा जाहिर किया गया है कि भारत पर हमले में यह आतंकी संगठन किसी महिला का इस्तेमाल कर सकता है। सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियों को कुछ ऐसे वित्तीय लेन.देन का पता चला है, जिनका संबंध वांछित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक से है। राज्यों को भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी अयोध्या, बोधगया, पंजाब और श्रीनगर पर हमला कर सकते हैं।

हालाँकि ख़ुफ़िया एजेंसियों ने कई राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया है। कश्मीर में पंचायतों और लोकल बॉडी के चुनाव चल रहे है। इस बीच खुफिया एजेंसी को मिली जानकारी के अनुसारए म्यांमार में प्रशिक्षित एक महिला के नेतृत्व वाला समूह अगले कुछ हफ्तों में भारतीय शहर में हमले को अंजाम देने की कोशिश कर सकता है।

खुफिया प्रतिष्ठान ने दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के पुलिस और राज्य के खुफिया ब्यूरो को अलर्ट किया है। राज्यों को भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी अयोध्या, बोधगया, पंजाब और श्रीनगर पर हमला कर सकते हैं। एजेंसी को यह भी शक है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े कुछ लोग इन्हें लॉजिस्टिक्स मदद दे सकते हैं। इसलिए पीएफआई से जुड़े लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। 

सुरक्षा एजेंसियों को लगभग दो लाख डाॅलर के कुछ संदिग्ध लेन-देन का पता पड़ा है। इस लेन-देन की लिंक विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक और कुआलालांपुर के रोहिंग्या नेता मोहम्मद नसीर के बीच जुड़ी है। दस्तावेज में कहा गया है कि चेन्नई के एक संदिग्ध हवाला डीलर की भी इसमें लिप्तता पाई गई है। खुफिया जानकारी के अनुसार भारत पर हमले की फिराक में जुटा आतंकियों का यह समूह दिसंबर के मध्य या अंत तक बांग्लादेश के रास्ते भारत आ सकता है। अलर्ट में उन महिलाओं का भी ब्यौरा है, जिन्होंने हमले के लिए म्यांमार में कथित तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

ये भी पढ़े : केमिस्ट्री में डॉक्टरेट करने वाले शख्स ने शुरू किया ड्रग्स का कारोबार, पीएचडी हासिल करने के बाद जब नहीं मिली नौकरी तो अपनी ही लेबोटरी तैयार कर बनाने लगा ड्रग्स, 63 लाख की मेफेड्रोन ड्रग जब्त, दो गिरफ्तार