इंदौर वेब डेस्क / इंदौर में पुलिस ने नकली नोट बनाने के एक कारखाने का भंडाफोड़ किया है | पुलिस ने आरोपीगणों के कब्जे से 20 लाख रुपये के नकली नोट जप्त किये है | इसमें 2000, 500 एवं 200 रुपये के नकली नोट शामिल हैं । पुलिस को आशंका है कि उसकी गिरफ्त में आने से पहले यह गिरोह करोड़ों रुपये के नकली नोट बाजारों में खपा चूका हैं | पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकली नोट छापने के लिये इस्तेमाल करने वाला पी सी, प्रिंटर , पेपर कटर, केमिकल, डिकोटिंग पेंट व इंक, हायड्रोलिक जैक, कटिंग प्लाटर व अन्य सामग्री बरामद की है । नकली नोट की बड़ी राशि 20 लाख रुपये की बरामदगी कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि अकरम गोलू उर्फ़ शहजाद, व फिरोज नामक व्यक्ति नकली नोट बनाकर बाजार में खपा रहे हैं | ये गिरोह इन्दौर मानपुर फोरलेन रोड पर राजपूत ढाबे के आगे टोल नाके तरफ नकली नोट की बड़ी खेप की सप्लाय करने के लिये खडे है। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना किशनगंज की टीम ने तत्काल संयुक्त रूप से कार्यवाही की | प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश की तो तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े व्यक्ति दिखें |
एक व्यक्ति के हाथ में काले रंग का बैग था | जबकि दो अन्य व्यक्ति हाथ मे पोलिथिन लिये खड़े थे | पुलिस ने फ़ौरन घेराबंदी कर इन्हे पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम – फिरोज पिता अजीज खान उम्र 38 साल नि- पंचायती बाडी थाना राजपूर जिला बड़वानी, दूसरे ने अकरम पिता रमजान मंसूरी उम्र 25 साल नि . ग्राम ओझर नागलवाली बड़वानी एवं तीसरे ने गोलू , उर्फ शहजाद अली पिता रफीक अली उम 35 साल नि नाम ओझर नागलवाडी जिला बड़वानी का होना बताया |
आरोपियों को अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की | इस दौरान बताया गया की वे यहाँ पर नकली नोट की एक खेप सप्लाई करने के लिये आये थे | आरोपी फिराज के हाथ में मौजूद पोलिथिन की तलाशी लेने पर उसके पास से 2000 रुपये के नोट की 6 गड्डी कुल 600 नोट, जिसकी कुल कीमत 12,00,000 ( 12 लाख रुपये ) मिले।
ये भी पढ़े : महाराष्ट्र: पुणे की झुग्गी बस्ती में लगी आग, करीब 30 झुग्गियां जलकर हुईं खाक
आरोपी अकरम पिता रमजान के हाथ में मौजूद काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर 500 रुपये के नोट की 13 गडी ( कुल 1325 नोट ) जिसमे कुल 6,62,500 ( 6 लाख बासट हजार पांच सौ रुपये ) के नोट मिले | जबकि आरोपी गोलू उर्फ़ शहजाद के पास मौजूद पोलिथिन की तलाशी लेने पर 200 रुपये के नोटों की 07 गड्डी ( जिसमे कुल 701 नोट ) कुल 1, 40, 200 रुपये मिलें। इस प्रकार तीनों आरोपीगण के पास से कुल 20,02,700 ( बीस लाख दो हजार सात सौ रुपये ) रुपये में नोट प्राप्त हुए |
आरबीआई गाइड लाईन के मुताबिक गुणवत्ता की परख करने पर पाया गया कि उक्त सभी नोट उच्च गुणवता के नकली नोट है, जिसमे नोट छापने के साथ प्रयोग की जाने वाली स्याही असल नोटो के समान थी किन्तु नोटों में मुद्रित वाटरमार्क तथा अन्य पहचान चिन्हों की तस्दीक करने पर नोट नकली होना पाये गये |
पुलिस ने आरोपीगणो का कृत्य धारा 489 ए . 489 बी , 489 सी व 120 बी भादवि से दंडनीय होने से आरोपीगण के कब्जे से कुल 20,02,700 ( बीस लाख दो हजार सात सौ रुपये ) रुपये के नकली नोट विधिवत् जप्त किये गये तथा आरोपीगण को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर थाना किशनगंज पर आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 192 / 2020 धारा 489 ए , 489 श्री . 489 सी 3 120 बी भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकली नोट एवं नोट छापने के उपकरण लेपटाप , प्रिंटर . पेपर कटर , केमिकल्स , कलर एवं पेज जप्त किये गये है । आरोपीगण से पूछताछ में जानकारी प्राप्त कर मामले में शामिल अन्य लोगों के विरुध्द भी पुलिस ने अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है | उक्त सराहनीय कार्यवाही को करने वाली पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए, आईजी इंदौर ज़ोन विवेक शर्मा ने इसमे मुख्य भूमिका निभाने वाली टीम को 30,000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की हैं।