जबलपुर में आपसी रंजिश में पार्षद को मारी गोली , अस्पताल में मौत , आरोपी निगरानीशुदा  बदमाश , आरोपी गिरफ्तार , हनुमानताल इलाके की घटना , देखे घटना का सीसीटीवी फुटेज , देखे घटना का सीसीटीवी फुटेज   

0
9

जबलपुर /  कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जबलपुर में पूरी तरह से लॉक डाउन है | लेकिन बदमाश लॉकअप से बाहर , नतीजा अपराधों को अंजाम देने का सिलसिला | ऐसा ही नजारा शहर के हनुमानताल थानांतर्गत स्थित भानतलैया क्षेत्र में देखने को मिला | गुरुवार दोपहर गोली चलने से यहां अफरा-तफरी मच गयी। पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के ही पं. राधाकृष्ण मालवीय वार्ड के पार्षद धर्मेन्द्र सोनकर पर एक बदमाश ने गोली दाग दी | हमले के बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिये उसे सिटी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

लोगों ने बताया कि धर्मेन्द्र सोनकर पर यह हमला उस समय हुआ जब वह घर के बाहर स्थित मंदिर में लोगों से बातचीत में व्यस्त थे | बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के ही बदमाश मोनू सोनकर ने अचानक उन पर गोली चला दी | पार्षद धर्मेन्द्र घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया । इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है | 

बताया जाता है कि उन्हें सीने और पेट में गोली लगी थी | प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमले के दौरान गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा,सूचना मिलने पर परिजन भी तत्काल मौके पर पहुंचे |

 घायल धर्मेन्द्र को फौरन सिटी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया |  पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी मोनू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।