दिल्ली / चीन की लोकप्रिय एक्ट्रेस और गायिका गाओ लियू ने कॉस्मेटिक सर्जरी के खतरों के बारे में लोगों को आगाह करने के लिए अपने नाक की सर्जरी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं | 24 साल की लियु ने कुछ समय पहले अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी लेकिन इस ऑपरेशन की उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है | लियु ने इस मंगलवार को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई एक पोस्ट में उन्होंने अपनी परिस्थिति के बारे में बताया, जिसके लिए उन्होंने ‘कॉस्मेटिक सर्जिकल एक्सिडेंट’ को जिम्मेदार ठहराया है | इस प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस के 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं |
गायिका गाओ लियू की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, उन्होंने चीन के Guangzhou शहर में एक कॉस्मेटिक क्लीनिक में नाक की सर्जरी करवाई थी, और उनकी एक दोस्त ने उन्हें इस क्लीनिक के प्लास्टिक सर्जन से मिलाया था | करीब चार घंटे की सर्जरी के बाद अभिनेत्री को नाक का मनचाहा शेप तो नहीं मिला लेकिन उनकी नाक के कुछ टिशूज मर गए | वहीं गाओ को बाद में पता चला कि जो सर्जरी वो करवा रही थीं उसे करने की इजाज़त उस क्लीनिक के पास नहीं था |
उन्होंने सर्जरी ये सोचकर कराई थी कि नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद उनके लुक्स बेहतर हो जाएंगे जिससे उन्हें फिल्मों में ज्यादा चांस मिलने की संभावना बढ़ जाएगी | हालांकि अपनी नाक के साथ बेहद छोटे से एडजस्टमेंट कराने के बावजूद उनकी नाक में इंफेक्शन हो गया जिसके बाद उन्हें कई फॉलोअप सर्जरी करानी पड़ी | इसके चलते उनके नाक में नेक्रोसिस की समस्या हो चुकी है और अब उनके नाक के सामने वाले हिस्से के हालात बुरे हो चुके हैं |
गाओ लियू ने जो फोटो शेयर की उसमें सभी ने यह देखा कि उसकी नाक काली हो गई है | कई लोगों ने कॉस्मेटिक सर्जरी पर सवाल उठाए हैं | अभिनेत्री का कहना है कि नाक की गलत सर्जरी के चलते उनके दो प्रोजेक्ट्स हाथ से चले गए | जिससे उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है | गाओ लियू ने बताया कि उनको 2 मिलियन युआन का भुगतान भी करना पड़ सकता है |
फिलहाल ये एक्ट्रेस इस क्लीनिक से अपने हर्जाने के लिए संघर्ष कर रही हैं | बढ़ती डिमांड के चलते कई क्लीनिक ऐसे भी हैं जो बिना सर्टिफिकेट्स और क्वालिफिकेशन के ये संवेदनशील सर्जरी कर कई लोगों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं |