Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhED Raid:छत्तीसगढ़ सरकार के आईटी दफ्तर में भी करोडो का भ्रष्टाचार,ED की...

ED Raid:छत्तीसगढ़ सरकार के आईटी दफ्तर में भी करोडो का भ्रष्टाचार,ED की छापेमारी से पहले नदारद हुआ घोटालेबाज अफसर,बड़े खुलासे की ओर ED

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ED की धमक से भ्रष्टाचारियो के महकमे में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर बोगस बिलो और सरकारी रकम को हड़पने के चक्कर में करीब आधा दर्जन अफसर ED की राडार पर है। छत्तीसगढ़ में डिजिटल और आधुनिकीकरण की दिशा में काम कर रही ”चिप्स” ,छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी में अफसरों ने भ्रष्टाचार की तमाम हदे पार कर दी थी ।  

सूत्रों के मुताबिक कोयला कारोबार की तर्ज पर यहाँ भी हर माह करोडो की ब्लैक मनी इकठ्ठा की जा रही थी। इसकी जवाबदारी एक प्रभावशील सरकारी अफसर ने उठा रखी थी। उसे हर माह विभिन्न अफसरों और सरकारी संस्थानों के जरिये करोड़ो की रकम का भुगतान होता था। जानकारी के मुताबिक IT विभाग के मौजूदा डायरेक्टर और गिरफ्तार IAS अधिकारी समीर विश्नोई ने पूछताछ में सत्ता के करीबी इस अफसर की काली करतूतों से ED को अवगत कराया है।

उसने चिप्स में हर माह वसूली जा रही मोटी रकम के विभिन्न स्त्रोतों की जानकारी ED को सौंपी है |उसने अपने बयान में भी अवैध वसूली से जुडी कई जानकारियां ED से सांझा की है|बताया जाता है कि चिप्स में बोगस बिलो के जरिये हर माह करोडो का वारा-न्यारा किया जाता था|

बगैर काम के रोजाना नई -नई बिलिंग होती थी|सरकारी तिजोरी पर हाथ साफ़ करने के लिए बगैर कार्य कराए कई फर्मो,के चेक काट दिए जाते थे|यह कार्य बेखौफ रूप से किया जाता था|बताया जाता है कि विभिन्न सरकारी दफ्तरों में ऑनलाइन सिस्टम को ऑफलाइन कर चिप्स के अफसर भ्रष्टाचार की जड़ो को सींच रहे थे |   

बताया जाता है कि भ्रष्टाचार से सीधा सम्बन्ध एक प्रभावशील नेता और उसके परिजनों से है| सूत्रों के मुताबिक सरकारी रकम में हाथ साफ़ करने के कई तौर तरीको पर समीर विश्नोई ने ED  समक्ष कई बड़े खुलासे किए है|उससे बरामद दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों का परिक्षण भी जारी है|जानकारी के मुताबिक समीर विश्नोई  की गिरफ़्तारी की खबर लगते ही चिप्स दफ्तर में कई कम्प्यूटरो की अदला-बदली जोर शोर से की गई|कई डाटा रिमूव किए गए ,इसके बाद यह अफसर नौ दो ग्यारह हो गया|

सूत्रों के मुताबिक सरकार की नाक के नीचे चल रहे इस कारोबार में इस अफसर की बड़ी हिस्सेदारी बताई जाती है। सूत्रों का दावा है कि पिछले तीन दिनों से अपना काम – काज निपटाकर यह अफसर चलता बना है। वो ना तो बंगले में नजर आ रहा है और ना ही अपने ठिकानो में। लिहाजा अचानक उसका भी गायब होना,चर्चा में है। सूत्रों का यह भी दावा है कि ED के छापो में राज्य में अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों का बड़ा रैकेट सामने आया है|जल्द ही ऐसे कई अफसरों पर ED का शिंकजा कसता रहा है|फिलहाल चिप्स दफ्तर ED की कार्यवाही जारी है|   

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img