रायगढ़ के कोतरा रोड स्थित जीजी हुक्काबार में निगम व प्रशासनिक टीम का छापा , नाबालिग लडक़े लड़कियां पकड़ाई , दर्जनों हुक्का, सिगरेट भी हुआ जब्त, हुक्का बार हुआ सील

0
10

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़। रायगढ़ जिले के कोतरा रोड़ दशरथ पान ठेला के समीप बीते एक साल से अधिक समय से संचालित हो हे जी जी हुक्काबार में आज शाम फिर से छापामार कार्रवाई की गई जिसमें बड़े पैमाने में कोविड कोरोना के लॉकडाऊन के बाद भी हुक्का व चाय नाश्ता के साथ-साथ डीजे का संचालन पाए जाने के अलावा एक दर्जन से भी अधिक नाबालिग लडक़े लड़कियों की उपस्थिति भी पाई गई। एक घंटे की कार्रवाई के बाद छापामार टीम ने हुक्काबार के भीतर से एक दर्जन से भी अधिक हुक्का पॉट, कई पैकेट सिगरेट के अलावा अन्य सामान जब्त किया। यह कार्रवाई आज देर शाम नगर निगम के उपायुक्त पंकज मित्तल एवं राजस्व विभाग के अधिकारी विक्रांत सिंह राठौर एवं उनके साथ श्रीमती अग्रवाल की उपस्थिति में की गई। उसके बाद बार को सील करते हुए मामला सिटी कोतवाली को सौंपा गया। लंबे समय से शहर के कोतरा रोड़ में अवैध ढंग से संचालित जी जी  हुक्काबार में पांचवी बार छापामार कार्रवाई करके संचालक पर कोविड 19 लॉकडाऊन के उल्लंघन संबंधी धाराओं के अलावा अन्य धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है। यहां यह बताना लाजमी होगा कि नवीन फरमानिया व उनकी टीम के नेतृत्व में प्रशासन के नाक के नीचे दिन व रात हुक्काबार का संचालन किया जाता रहा है। जिसमें शहर के बिगडैल रहिसों के युवक व युवतियां शामिल होते रही हैं।

जानकार सूत्र यह बताते हैं कि इस हुक्काबार के अंदर नाबालिग युवक-युवतियां बड़े आराम से हुक्का का सेवन करते हुए डीजे की धून पर थिरकती हैं। सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थो का खुलेआम सेवन होनें की भी शिकायतें पुलिस तथा प्रशासन को मिलती रही थी। आज शाम लॉकडाऊन का पालन कराने के लिए निकली जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम ने जब कैफे बार में भीड देखी तब वहां लॉकडाऊन का खुला उल्लंघन पाया गया। एक दर्जन से भी अधिक नाबालिग लडक़े लड़कियां नाचते के साथ हुक्का के साथ भी दिखे। जिस पर तत्काल प्रशासनिक व नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए संचालन नवीन फरमानिया व उनके सहयोगियों के बयान दर्ज करते हुए वहां से दर्जनों हुक्का पॉट एवं सिगरेट आदि जब्त कर बार को सील कर दिया है। वहां उपस्थित सभी युवक-युवतियों के भी नाम व पते नोट किये गए हैं।

इस छापामार कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग व नगर निगम की टीम ने सिटी कोतवाली पहुंचकर जब्त किए गए सामान को थाना प्रभारी एसएन सिंह को सौंपते हुए लॉकडाऊन का उल्लंघन करने संबंधी शिकायत दर्ज कराई है और समाचार लिखे जाने तक सिटी कोतवाली पुलिस में धारा 188 के अलावा अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।  कई बार छापामार कार्रवाई होनें के बाद भी जी जी हुक्का बार के संचालक के ऊपर बड़ी कार्रवाई नही होनें से फिर से उसका बार रोशन हो जाता है। इस बार की कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन संचालक के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई नही करता है तो राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाते हुए यह जेजे बार फिर से गुलजार हो जाएगा, इससे इंकार नही किया जा सकता।