रिपोर्टर – अदिति मजूमदार
दिल्ली वेब डेस्क । कोरोना का खौफ जो ना करा दे, वो कम दिखाई दे रहा है | मीडिया ने देश में कोरोना का इतना भय पैदा कर दिया है कि लोगो की नींद उड़ी हुई है | दिलों में छाई बैचेनी उन्हें दिग्भर्मित कर रही है | विदेशों में कोरोना के फ़ैलाने के जो भी कारण हो, लेकिन हमारे देश में मीडिया के गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते सतर्कता के बजाये खौफ फ़ैलाने वाली खबरों पर जोर दिया जा रहा है | मीडिया के एक बड़े वर्ग ने ऐसी दहशत फैलाई है कि देश में मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य सामग्री की काला बाजारी बढ़ गई है | वहीँ कोरोना से सतर्क रहने के बजाये दैनिक जन जीवन दिनों दिन पटरी से उतरता जा रहा है | अब जनता भी वो नुस्खे आजमाने में आमादा है, जो कोरोना को मार भगाने के लिए टीवी – मीडिया पर बक़ायदा दांवों के साथ प्रचारित किया जा रहा है | नीम हकीम खतरे जान की तर्ज पर कोई दादी माँ के नुस्खे बता रहा है तो कोई आयुर्वेद का हवाला देकर जड़ीबूटी, गौमूत्र, मसाले और विभिन्न सब्जियों को खाने का ज्ञान दे रहा है | भले ही यह नुस्खे किसी वैधानिक मेडिकल बोर्ड और संस्थानों से प्रमाणित ना हो | लेकिन प्रचार-प्रसार की वजह से लोग उसे आजमाने में जुट गए है | कई लोग तो कोरोना के खौफ के चलते उन्हें खाने-पीने को मजबूर हो रहे है |
ताजा मामला दिल्ली में आयोजित एक गौ मूत्र पार्टी का है | इसकी अपार कामयाबी को देखते हुए आयोजनकर्ता अन्य राज्यों में भी ऐसी ही गौ मूत्र पार्टियों की शृंखला आयोजित करने पर विचार कर रहे है | वही दूसरी ओर उनका प्रतिद्वंधी धड़ा अब गाय के “गोबर” को महिमामंडित करने में जुट गया है | उसके मुताबिक गौ मूत्र की तरह गौ-गोबर में भी शक्ति है | उसका दावा है कि गोबर से बनने वाली गैस और अन्य तत्व शरीर के कीड़ो और कोरोना वायरस का काम तमाम करने में कारगर है | उनके मुताबिक गोबर स्नान से कई रोगों का नाश होता है | गौ-गोबर के हिमायती तत्व अब गोबर पार्टी आयोजित करने पर जोर दे रहे है |
गौमूत्र से कोरोना ठीक करने का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है | भारत समेत समस्त विश्व के वैज्ञानिक-डॉक्टर इस बीमारी का इलाज खोजने में लगे हैं, हालाँकि उन्हें अभी पूर्ण सफलता नहीं मिल पाई है | वहीं दूसरी ओर भारत में कई झोलाछाप डाक्टरों के अलावा अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा कर दिया है कि गौमूत्र से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है | अपने दावे को सिद्ध करने के लिए उसने दिल्ली में गौमूत्र पीने की पार्टी का आयोजन किया | इस पार्टी में शामिल होकर सैकड़ो लोगों ने गौ मूत्र का सेवन किया | दिलचस्प बात यह है कि पार्टी में शरीक होने वाले सिर्फ स्वस्थ लोग थे | ना तो कोरोना के संदिग्ध और ना ही कोरोनाग्रस्थ मरीजों ने गौ मूत्र पीया | बावजूद इसके दावा किया गया कि कोरोना का वायरस गौ मूत्र को खत्म कर देगा | आचार्य चक्रपाणि ने तो गौ मूत्र और कोरोना वायरस को लेकर जमकर ज्ञान पेला | उस ज्ञान को तमाम टीवी चैनलों ने जनता तक पहुंचाया |
बहरहाल इस गौ मूत्र पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं | लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गोमूत्र का सेवन करें या ना करें, इस बारे में सोच तो रहे हैं | तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे कारगर बता रहे है | हालाँकि इस वीडियो की व्यापक प्रतिक्रिया भी हो रही है | बॉलीवुड की बिंदास बाला ऋचा चड्ढा ने इस खोज को लेकर हैरानी जताई है | एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा था कि वो देखना चाहती हैं कि कौन इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम करता है | सिर्फ यही नहीं ऋचा ने तो यहां तक कह दिया था कि वो ये देखने में दिलचस्प हैं कि आखिर कौन ये गौमूत्र पीता है |
बस फिर क्या था, ऋचा के कहने भर के बाद एक यूजर ने उन्हें एक वीडियो में टैग कर दिया | वीडियो में लोगों को गौमूत्र बांटा जा रहा है और लोग उसे पी भी रहे हैं | इस वीडियो को देख ऋचा चड्ढा हैरान हो गई हैं | वो ट्वीट करती हैं- नहीं-नहीं ऐसा नहीं हो सकता, नहीं सच में ऐसा नहीं हो सकता |
अब ऋचा चड्ढा का हैरान होना लाजमी है क्योंकि जिस वायरस से 5000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं, उस वायरस पर कंट्रोल करने के लिए गौमूत्र राम बाण उपाय बताया जा रहा है | फ़िलहाल तो कोरोना वायरस से कइयों की दुकान सज गई है |