देश मे कोरोना की भयावह स्थिति , कोविड-19 के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ विश्व मे दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, मामले 40 लाख के पार

0
9

नई दिल्ली / भारत ब्राजील को पछाड़ कर कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में दुनियाभर में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इससे पहले भारत तीसरे नंबर पर था जबकि ब्राजील दूसरे नंबर पर था। अमेरिका अब भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के मामले में पहले स्थान पर काबिज है। पिछले कुछ दिनों में भारत में लगातार बड़ी तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तो हालात ये है कि हर रोज 80 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना के कुल 40,96,690 से ज्यादा केस हो गए हैं तो वहीं अब तक 70, 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 40,91,801 है और 1,25, 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना के 62 लाख से ज्यादा केस हैं और 1, 88,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

देश में शनिवार को 83 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं । वहीं, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है । इससे पहले शुक्रवार को भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 86432 केस सामने आए, जबकि 1089 मरीजों की मौत हुई ।

भारत में कोरोना के एक्टिव केस 8,60,134 हैं । राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है । अब तक 31,72,000 से ज्यादा मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं । शनिवार को 67 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं ।

दुनियाभर में कोरोना के कुल 2 करोड़ 66 लाख से ज्यादा केस हो गए हैं, जबकि 8 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है । कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है । इसके बाद भारत का नंबर है । वहीं ब्राजील तीसरे और रूस चौथे नंबर पर है. रूस में कोरोना के 10 लाख 17 हजार से ज्यादा मामले हैं और 17 हजार 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है ।